काईट फेस्टिवल- उड़ती पतंगों के बीच देखने को मिली, राजस्थान की एक झलक
मकर संक्राति का दिन जयपुरवासियों के लिए बेहद खास होता है। इस दिन का इंतजार हर जयपुरवासी को बेसब्री से रहता है। जयपुर में मकर संक्रांति के अवसर पर राजस्थान के पर्यटन विभाग द्वारा काइट फैस्टिवल (2019) का आयोजन किया गया। जिसमें राजस्थान के जाने-माने कलाकारों ने लोक-नृत्य कर देशी ही नही विदेशी पर्यटकों का भी दिल जीता। इस अवसर पर विदेशी पर्यटकों ने भी पतंगबाजी का खास लुफत उठाया। जलमहल की पाली पर मोर नृत्य, कालबेलिया नृत्य जैसे कई तरह के रंगारंग कार्यकर्मों की झलक भी उड़ती पतंगो के बीच देखने को मिली। काईट फेस्टिवल में शहर के जाने-माने पतंगबाजों ने भी हिस्सा लिया। जिन्हें कार्यक्रम के अंत में पुरस्कार से सम्मिानित किया गया। काईट फेस्टिवल की तस्वीरें कुछ इस प्रकार से……
पिक्चर क्रेडिट-सुमित सिंह