जयपुर के मौसम में आया बदलाव, आने वाले 7 दिनों में रहेगा ऐसा हाल
जयपुर। पहाड़ों पर लगातार हो रही बर्फबारी से इसका सीधा असर पूरे उत्तर भारत पर देखने को मिला है। जिस वजह से जहाॅं तापमान में बढोतरी देखने को मिल रही थी वहीं अचानक से गिरावट देखने को मिल रही है। बीते कुछ दिनों से लगातार बारिश से मौसम में एक बार फिर से ठंडक पैदा हो गई है। अगर बात की जाए जयपुर की तो बदलते हुए मौसम को देखते हुए मौसम विभाग का कहना है कि जयपुर का अधिकतम तापमान 20 से 22 डिग्री तक रहेगा परन्तु न्यूनतम तापमान में कमी देखने को मिल सकेगी जो न्यूनतम 4 डिग्री तक होगा। बढ़ती हुई सर्दी को देखते हुए एक बार फिर से लोगों के गर्म कपड़े बाहर आना शुरू हो गए हैं। जितना हो इस मौसम में सेहत का खास ख्याल रखें और बारिश में भीगने से बचें। आने वाले 7 दिनों का तापमान कुछ इस प्रकार से….
