जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल में इस बार होगी कलाकारों की धूम, इवेंट 24 से 28 जनवरी के बीच
इस बात में कोई भी दोराय नही है कि जयपुरवासियों को और किसी फेस्टिवल का इंतजार हो या ना हो पर जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल का इंतजार जरूर रहता है। इस फेस्टिवल की पहचान देश ही नही विदेश में है जिस वजह से लिटरेचर से जुड़े लोग इस फेस्टिवल की ओर खीचे चले आते हैं। हर बार की तरह इस बार भी लिटेरचर से जुड़े जाने-माने शक्स इस फेस्टिवल में आएगे। इस फेस्टिवल की सबसे बात यह है कि यहाँ आपको सिर्फ लिटरेचर ही नही इसके अलावा और भी कई चीजें जानने को मिलती है। जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल में आने वाले स्पीकर हर फिल्ड से जुड़े होते हैं। जिस वजह से यहाॅं हर कोई आना चाहता है। हर साल यह फेस्टिवल जनवरी के आखिरी में आता है और जिसका जोश लोगों में पूरे सालभर तक रहता है। इस बार भी जयपुरवासियों को कुछ ऐसा ही देखने को मिलेगा।
इस बात में कोई दोराय नही है कि इस बार कुछ नया होने वाला है क्योंकि जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल में हर बार कुछ नया ही देखने को मिलता है। जिसकी आदत जयपुरवासियों को हो चुकी है। इस बार भी लिटरेचर फेस्टिवल में देश की जानी-मानी हस्तियाॅं आएगी जो अपने विचारों को लोगों के सामने रखेगें। जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल से जुड़ी खास बातें कुछ इस प्रकार से-
इवेंट डेट- 24- 28जनवरी 2018
म्यूजिकल नाईट- https://jaipurliteraturefestival.org/
इवेंट लिस्ट- http://jaipurmusicstage.com/schedule/