डेंगू से निपटने में सरकार फेल, मास्टर प्लान बनाए राज्य सरकारः मुकेश दाधीच
’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’
डेंगू के मरीजों से निजी अस्पतालों व लैबों द्वारा लिए जा रहे मनमाने दामों पर एक्शन ले राज्य सरकारः मुकेश दाधीच
’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’

जयपुर, 25 अक्टूबर। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश दाधीच ने बताया कि डेंगू के कारण के पूरा राजस्थान बेहाल।
दाधीच ने कहा कि राजस्थान के जिलों मंे डेंगू के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही हैं, राजस्थान के प्रत्येक जिले के सरकार अस्पतालों व स्वाथ्य केन्द्रों के बाहर डंेगू मरीजों की कतारों ने राज्य सरकार की चिकित्सा व्यवस्था की पोल खोल कर रख दी है, राजधानाी जयपुर के सबसे बड़े बच्चों के अस्पताल जेके लॉन में बेड फुल हो चुके है, ऐसे में साफ स्पष्ट हो चुका है कि डेंगू से निपटने में सरकार के पास कोई योजना नही है। सरकारी अस्पतालों एवं मेडिकल कॉलेजों में ना जांचों की सुविधा एवं ना ही निजी अस्पतालों में जांचों की निर्धारित दर तय है व ब्लड बैंकों में प्लाज्मा एवं ब्लड की कमीं है, निजी लैब मरीजों से मनमाने शुल्क वसूल रहे है।
दाधीच ने बताया कि मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना निजी अस्पताल में लागू नहीं होने के कारण आम व्यक्ति पर आर्थिक भार पड़ रहा हैं। चिकित्या विभाग व सरकार सर्वे करके कार्य योजना बनाए, जिससे डेंगू के बढ़ते मरीेजों की संख्या पर काबू पाया जा सके । राज्य सरकार डेंगू से मरने वाले मरीजों की संख्या का सही आकड़ें छुपाकर अपने चिकित्या व्यवस्था के कुपबंधन को छुपा रही है, समय रहते यदि राज्य सरकार ने पुख्ता इंतेजाम नही किए तो भविष्य में राजस्थान की चिकित्सा व्यवस्था चरमरा जायेगी। वर्तमान में निजी अस्पतालों में बढ़ते मरीजो की संख्या से मरीजों को बेड मिल पाना मुश्किल हो रहा है, सरकार को वैकल्पिक व्यवस्था करनी चाहिए।

Share on WhatsApp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Social Feed

[instagram-feed feed=1] [custom-twitter-feeds feed=1]