श्री क्षत्रिय युवक संघ की हीरक जयंती के उपलक्ष में साप्ताहिक कार्यक्रमों का आगाज आज दुपहिया वाहन रैली से हुआ।
अल्बर्ट हॉल से संघ के केन्द्रीय कार्यालय संघशक्ति तक आयोजित भव्य वाहन रैली उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ व पूर्व राज्यमंत्री एवं कांग्रेस नेता धर्मेंद्र राठौड़ के नेतृत्व में अल्बर्ट हॉल से प्रारम्भ हुई और न्यूगेट , महारानी कॉलेज ,राजपूत सभा भवन,अहिंसा सर्किल ,गवर्नमेंट प्रेस ,अमरापुरा गणपति प्लाजा ,खासा कोठी ,कलेक्ट्री सर्किल होते हुए चिंकारा कैंटीन , पानीपेच,अंबाबाड़ी,महाराव शेखा सर्किल, झोटवाड़ा पुलिया, दुर्गादास सर्किल, पंचायत समिति,बोरिंग रोड,कांटा चौराहा से गणेश मंदिर होकर संघ शक्ति पहुंची। रैली का कई स्थानों पर स्वागत किया गया। राजपूत सभा भवन से बलबीर सिंह हाथोज व साथियों ने स्वागत किया। अहिंसा सर्कल पर युवाओं ने स्वागत किया। आनंद सिंह बामना व टीम ने गणपति प्लाजा पर स्वागत किया। रोहिताश्व सिंह बसई व साथियों ने खासा कोठी सर्कल पर स्वागत किया। कलेक्ट्री सर्कल पर अधिवक्ताओं के बड़े समूह ने मिलकर स्वागत किया। पानीपेच व अम्बाबाड़ी पर विद्याधर नगर के युवाओं ने स्वागत किया। राव शेखा जी सर्किल पर विजयबहादुर सिंह बुटाटी ने साथियों के साथ स्वागत किया। झोटवाड़ा सर्कल पर विक्रम सिंह मूंडरू भी रैली में शामिल हुए। अजय सिंह चौहान व साथियों ने कांटा चौराहा पर स्वागत किया। इसी प्रकार अनेक स्थानों पर पुष्प वर्षा द्वारा अनेक वर्गों द्वारा स्वागत किया गया।

संघशक्ति पहुंचने पर रैली पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया एवं यहाँ संघ के संरक्षक माननीय भगवान सिंह जी रोलसाहबसर, संघप्रमुख माननीय लक्ष्मण सिंहजी बैण्याकाबास, श्री प्रताप फाउण्डेशन के संयोजक माननीय महावीर सिंह जी सरवड़ी के नेतृत्व में संघ के स्वयंसेवको ने रैली का स्वागत किया। इस अवसर पर रैली का नेतृत्व कर रहे राजेन्द्र जी राठौड़, धर्मेंद्र जी राठौड़, विक्रम सिंह मूंडरू ने 22 दिसम्बर को हीरक जयंती समारोह पर हो रहे समाज के बड़े आयोजन पर सद्भाव प्रकट करते हुए कृतज्ञता ज्ञापित की। संघ के संरक्षक माननीय भगवान सिंह जी साहब ने इस अवसर पर अपना आशीर्वाद देते हुए कहा कि आप सभी के सहयोग से इस अनुशाषित रैली के माध्यम से सभी आमजन में एक अनुशाषित व शांतिपूर्ण आयोजन का एक सन्देश पंहुचेगा। एक सभ्य समाज की छाप इस भव्य आयोजन के माध्यम से सभी वर्ग पर बनेगी। अब मात्र 6 दिन शेष रहे है और काम बहुत करना है इसलिए सभी कर्मशील हो यथा शक्ति पूज्य तनसिंह जी का सन्देश अधिकतम लोगों तक पहुँचाने में सहयोगी बनें।

Share on WhatsApp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Social Feed