जयपुर, 01 अक्टूबर। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं शिक्षा मंत्री, राजस्थान सरकार श्री गोविन्द सिंह डोटासरा के 57वें जन्मदिवस को प्रदेशभर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा समारोहपूर्वक मनाया गया।
प्रात: 08.00 बजे से ही श्री डोटासरा को शुभकामनाएं एवं बधाई देने हेतु सिविल लाईन्स स्थित आवास पर कार्यकर्ताओं का आना प्रारम्भ हो गया तथा राज्य मंत्रिमण्डल के अनेक मंत्री साथियों ने श्री डोटासरा को जन्मदिवस के अवसर पर मिलकर बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी मुख्यालय पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा प्रदेश अध्यक्ष श्री डोटासरा के जन्मदिवस को समारोहपूर्वक मनाने हेतु भव्य समारोह का आयोजन किया। समारोह के प्रारम्भ में पण्डित रोशनलाल शर्मा के नेतृत्व में 21 पण्डितों द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ श्री डोटासरा का अभिनन्दन किया। इस अवसर पर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पूर्व महासचिव एवं मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व सांसद श्री दिग्विजय सिंह ने प्रदेशाध्यक्ष श्री गोविन्द सिंह डोटासरा को शुभकामनाएं प्रदान की। समारोह में 15 से अधिक राज्य मंत्रिमण्डल के साथियों व 65 से अधिक विधायकों एवं 40 से अधिक विधानसभा प्रत्याशियों ने श्री डोटासरा को जन्मदिन की बधाई दी। प्रदेश कांग्रेस कमेटी मुख्यालय में सायं 4 बजे तक चले अभिनन्दन समारोह में प्रदेशभर से आये 20 हजार से अधिक कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ ही वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं, स्थानीय निकायों एवं पंचायत राज संस्थाओं के जनप्रतिनिधियों ने श्री डोटासरा को फूल मालाएं पहना कर, पुष्प गुच्छ सौंपकर एवं हल, तलवार, चरखा आदि स्मृति चिह्न प्रदान कर शुभकामनाएं प्रदान की।
समारोह में राजस्थान जाट महासभा के अध्यक्ष श्री राजाराम मील, राजस्थान तेजा सेना के अध्यक्ष श्री पवन ढाका, अखिल भारतीय वीर गुर्जर महासभा के श्री जीवण राम गुर्जर, गुर्जर महासभा जयपुर के श्री राम मावरी, मीन सेना के अध्यक्ष श्री लोकेश मीना, युवा अधिवक्ता परिषद् के श्री कुलदीप पूनियां, श्री विमल सारस्वत, मेडिकल काउन्सिल आफ राजस्थान के अध्यक्ष डॉ. ईश मुंजाल, कहार समाज उत्थान सेवा समिति के अध्यक्ष श्री गणेश कहार, विमुक्त, घुमंतू एवं अद्र्धघुमंतु समाज समिति के अध्यक्ष श्री गोपाल केसावत, सवाईमाधोपुर रैगर समाज के अध्यक्ष श्री सुमित जोलिया के नेतृत्व में अनेक सामाजिक संगठनों एवं सेवार्थ संस्थानों के प्रतिनिधियों ने भी प्रदेशाध्यक्ष श्री गोविन्द सिंह डोटासरा को जन्मदिवस के अवसर पर शुभकामनाएं प्रदान की।