जयपुर दिनांक 16.10.2021 आज श्री राजपूत सभा भवन में समाध्यक्ष स्व. ता. सा. श्री गिरिराज सिंह जी लोटवाड़ा के जन्म दिवस (जयती) पर सर्व धर्म प्रार्थना सभा व पुष्पांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रातः 11:15 बजे कार्यक्रम द्विप प्रज्वलन व छाया चित्र पर पुष्पांजलि से आरम्भ हुआ। समारोह में सभी धर्मों के धर्म गुरुआ ने तथा सभी समाज की संस्थाओं का नेतृत्व ने करने वाले महानुभावों, सांसद, विधायक एवं विभिन्न दलों के राजनेताओं ने शिरकत की तथा रव समाध्यक्ष श्री गिरिराज सिंह जी लोटवाड़ा जी के छायाचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की तथा उनके द्वारा किये गये सर्वसमाज के हित के कार्यों की भूरी भूरी प्रशसा की विभिन्न समाज के वक्ताओं ने उन के जीवन चरित्र एवं बहुआयामी व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला व कहा की आप 36 कौम को साथ लेकर चलने वाले लोकप्रिय समाज सेवी थे। जयंती समारोह में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष श्री सतीश पुनिया जी. श्री रामचरण जी बौहरा सासद भाजपा जयपुर शहर श्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ सांसद जयपुर ग्रामीण, श्री ओम प्रकाश हुडला विधायक महुआ श्री कालीचरण सराफ विधायक श्री अरूण चतुर्वेदी पूर्वमंत्री श्री धर्मेन्द्र सिंह राठौड़ पूर्व अध्यक्ष बीज निगम श्री दिक्रम सिंह जी मुडरू, श्री घनश्याम महर पूर्वविधयक टोडाभीम श्री पुष्पेन्द्र भारद्वाज सचिव पी. सी.सी. श्री महेन्द्र सिंह जी खेडी सचिव पी.सी.सी.श्री महावीर सिंह सरवडी संघशक्ति मेजर जनरल मान्धाता सिंह जी (कालवाड़), श्री गुलाब सिंह मेडतीय महामंत्री श्री भवानी निकेतन श्री जालम सिंह जी श्री भवानी निकेतन, श्री सम्पत सिंह जी धमोरा श्री भवानी निकेतन, श्री भावानी सिंह जी मुंडरू प्रतीभा शोध संस्थान श्री गंगल सैन जी उत्तर प्रदेशीय राजपूत सभा सुखदेव सिंह गोगामेडी राष्ट्रीय करणी सेना, अजीत सिंह मामडोली करणी सेना, गजराज सिंह जी एडवोकेट महासचिव जिला बार एसोसिएशन श्री भंवर सिंह जी रेटा जय राजपूताना संघ चैन सिंह राठौड़ श्री प्रमोद सिंह खानपुर उपसभापति श्री राजपूत सभा श्री बलवीर सिंह हाथोज महामंत्री श्री धीर सिंह शेखावत संगठन मंत्री श्री गोहन सिंह बगड सहमंत्री श्री अजयपाल सिंह पचकोडिया सदस्य श्री अजयवीर सिंह श्री जोगेन्द्र सिंह श्री नटवर सिंह शेखावत श्री नत्थू सिंह सूरौठ, श्री प्रताप सिंह राणावत, श्री पृथ्वी सिंह काली पहाड़ी श्री प्रधुमन सिंह शेखावत, श्री रघुराज सिंह शेखावत, श्री राम सिंह पिपराली, श्री विक्रम सिंह दिशनाऊ, श्री विरेन्द्र प्रताप सिंह, श्री विरेन्द्र पाल सिंह, श्रीमती हेमेन्द्री कुमारी दूदू सदस्य श्री लोकेन्द्र सिंह लोटवाड़ा, सरदार श्री अजय पाल सिंह जी सरदार श्री जसबीर सिंह जी..पंडित श्री सुरेश मिश्रा, पंडित श्री भरत शर्मा अध्यक्ष धरोहर संरक्षण समिति, श्री राधेश्याम सिंह जी तैयर पूर्व अध्यक्ष बुनकरसंघ, फादर जॉन पॉल, हाफिज़ मंजूर अली खाँ लल्लू मियाँ, श्री देवेन्द्र सक्सेना, श्री केशव कमाण्डी (सचिव) राष्ट्रीय गुर्जर महासभा, श्री जितेन्द्र सिंह जी खाचरियावास श्री करण सिंह जी खाचरियावास श्री देवेन्द्र शास्त्री जी श्री निरंजन आयें श्री फतेह सिंह गौड, महामंत्री श्री राजपूत सभा ईकाई जयपुर नगर श्री राम सिंह चंदलाई अध्यक्ष जयपुर देहात ईकाई, श्री मोती सिंह सांवली महामंत्री जयपुर देहात, सुजीत सिंह चावण्डेडा अध्यक्ष दौसा ईकाई, श्री विक्रम सिंह महामंत्री सीकर ईकाई, श्री रमवीर सिंह भरवूजरा अध्यक्ष धौलपुर ईकाई, श्री बहादूर सिंह शक्तायत महामंत्री अजमेर ईकाई, श्री हनुमान सिंह सौलकी महामंत्री टोंक ईकाई श्री सूरजभान सिंह गौड़ अध्यक्ष अलवर ईकाई, श्री रमेश सिंह चौहान महामंत्री अलवर ईकाई, श्री सवाईसिंह नंदेश अध्यक्ष भरतपुर ईकाई. श्री रेवेन्द्र सिंह महामंत्री भरतपुर ईकाई, श्री बहादुर सिंह अध्यक्ष मानसरोवर ईकाई, श्री लक्ष्मण सिंह महामंत्री मानसरोवर ईकाई राजपूत सभा के सदस्यों, जिला समाओं के प्रतिनिधियों, राजपूत संस्थाओं के साथ अन्य समाज की सभी संस्थाओं के पदाधिकारियों व सभी समाजो के गणमान्य लोगों (स्त्री पुरुषों नवयुवकों ने छाया चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर प्रार्थना की। महामंत्री बलवीर सिंह हाथोज ने समारोह में पधारे सभी लोगों को धन्यवाद अर्पित किया।