केन्द्र की भाजपा सरकार की गलत आर्थिक नीतियों के कारण देश
में बढ़ती मंहगाई के विरूद्ध अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा दिनांक 12 दिसम्बर, 2021 को जयपुर में आयोजित होने वाली मंहगाई हटाओ रैली के आयोजन की व्यवस्थाओं हेतु राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा गठित विभिन्न समितियों द्वारा की जा रही तैयारियों की समीक्षा हेतु प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय, जयपुर पर आज अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के
महासचिव एवं राजस्थान प्रभारी श्री अजय माकन, राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री गोविन्द सिंह डोटासरा तथा अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव एवं राजस्थान सहप्रभारी श्री तरूण कुमार ने सभी समितियों की बैठक ली एवं समितियों के सदस्यों से चर्चा कर तैयारियों की प्रगति के बारे में जानकारी प्राप्त की।
बैठक को सम्बोधित करते हुए राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री गोविन्द
सिंह डोटासरा ने कहा कि सभी समितियों के सदस्य आपसी समन्वय के साथ कार्य करेंगे तो
व्यवस्थायें सुचारू रहेंगी। उन्होंने कहा कि जब-जब अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा
राजस्थान प्रदेश कांग्रेस को जिम्मेदारी दी गई है तो प्रदेश कांग्रेस के कार्यकर्ता देशभर में अव्वल
रहे हैं। उन्होंने कहा कि देशभर से कांग्रेस कार्यकर्ता एवं वरिष्ठ नेता रैली में भाग लेने हेतु
जयपुर आयेंगे, किसी भी कांग्रेस कार्यकर्ता को परेशानी ना हो यह दायित्व प्रदेश कांग्रेस कमेटी
का है तथा व्यवस्थायें सुचारू रहें इस हेतु गठित समितियों के सदस्य अपने-अपने दायित्वों का
निर्वहन पूर्ण जिम्मेदारी के साथ करें। उन्होंने कहा कि पहली बार अखिल भारतीय कांग्रेस
कमेटी द्वारा राष्ट्रीय रैली दिल्ली के बाहर आयोजित करने का फैसला लिया गया है जिसे
सफल बनाने का दायित्व राजस्थान के कांग्रेसजनों पर है। उन्होंने कहा कि जयपुर में आयोजित
होने वाली मंहगाई हटाओ रैली के द्वारा पूरे देश में एनडीए के पतन की शुरूआत का संदेश
जायेगा। उन्होंने कहा कि मंहगाई एक ज्वलंत मुद्दा है तथा कांग्रेस द्वारा आयोजित की जा
रही मंहगाई हटाओ रैली में भाग लेने के जनता में भारी उत्साह है। उन्होंने कहा कि लोगों के
उत्साह का देखते हुए रैली में भाग लेने के लिये भारी संख्या में पूरे देश से लोग आयेंगे, उन्हें
किसी प्रकार की परेशानी का सामना ना करना पड़े इसलिये हर व्यवस्था एवं इंतजाम बेहतरीन
हो, यह जिम्मेदारी सभी समितियों के सदस्यों को निर्वहन करनी है।

बैठक को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं राजस्थान प्रभारी श्री अजय
माकन ने कहा कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी पर
विश्वास जताते हुए अखिल भारतीय स्तर की मंहगाई हटाओ रैली के आयोजन की जिम्मेदारी
प्रदान की गई है। उन्होंने कहा कि रैली में देशभर से लोग भाग लेंगे, उनके आथित्य एवं अन्य
आवश्यकताओं की पूर्ति हेतु सभी समिति सदस्यों को अपनी व्यवस्थाओं को दुरूस्त रखना है।
उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि रैली के सभी प्रवेश द्वारों पर लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग की
जाये, उनके वैक्सीनेशन प्रमाण पत्र को देखा जाये तथा रैली स्थल पर बुजुर्गों एवं अन्य
व्यक्तियों के लिये आवश्यक चिकित्सीय व्यवस्थायें रखी जायें। उन्होंने कहा कि सभी समितियां
आपस में समन्वय के साथ आयोजन की तैयारियां पूर्ण करने तथा कल तक सभी कार्यों की
प्रगति की जानकारी प्रदेश कांग्रेस कमेटी में प्रस्तुत करें।
श्री अजय माकन तथा श्री गोविन्द सिंह डोटासरा ने आयोजन हेतु गठित सभी समितियों
के अध्यक्षों एवं संयोजकों से समिति द्वारा किये गये कार्यों की जानकारी प्राप्त की तथा
आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किये। बैठक को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव एवं
राजस्थान सहप्रभारी श्री तरूण कुमार ने भी सम्बोधित किया।
रैली में सम्मिलित होने वाले लोगों की सुविधा हेतु राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा
कन्ट्रोल रूम के नम्बर जारी किये गये हैं जिनसे सम्पर्क कर रैली संबंधित सभी सूचनायें प्राप्त की जा सकती हैं तथा समन्वय हेतु सम्पर्क किया जा सकता है। कन्ट्रोल रूम के नम्बर
9610119933, 9100100995, 9610119988, 9100100996, 9100100998, 6367381694,
9610119974, 9610119990, 9610119991, 9610119996 हैं तथा लैंड लाईन नम्बर 0141-
2371200 हैं।

Share on WhatsApp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Social Feed